लखनऊ – यूपी में COVID -19 के कम्युनिटी स्प्रेड का पता लगाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने सीरो सर्वे कराने का फैसला किया है। 11 जिलों में सीरो सर्वे होगा। अधिकारियों ने अगले सप्ताह से सीरो सर्वे के शुरू होने की उम्मीद जाहिर की है।
कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कई जिलों में वायरस ने चाल तेज कर दी है। बहुत से ऐसे लोग भी संक्रमण की जद में आ गए हैं जिन्होंने कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया। ऐसी दशा में सामुदायिक संक्रमण का पता लगाने की दिशा में अफसरों ने अहम कदम उठाया है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप है। इसलिए सर्वे होगा। कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, कौशांबी, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, बागपत व गाजियाबाद में सीरो सर्वे कराया जाएगा। इसमें 11 टीमे होंगी। प्रत्येक टीम में चार सदस्य होंगे। इसका नेतृत्व मेडिकल ऑफिसर करेंगे।
संक्रमण कितने लोगों को हो चुका है। इसका अनुमान लगाने के लिए सीरो सर्वे जरूरी है। नतीजों के आधार पर यह माना जाएगा कि उस इलाके की कितनी आबादी संक्रमित हो चुकी है। साथ ही संक्रमण के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी विकसित हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि सीरो सर्वे बाकी प्रदेश से भिन्न होगा। इसमें कोरोना संक्रमण के साथ हेपेटाइटिस बी व सी वायरस का भी पता लगाया जाएगा। खास बात यह है कि खून का नमूना लेकर एंटीबॉडी जांची जाएगी। हेपेटाइटिस वायरस का पता लगाया जाएगा।