Posted By : Admin

सुशांत सिंह केस की जाँच में तेजी आयी फॉरेंसिक की टीम पहुंची मुंबई

मुंबई – सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है. केस में आगे की तफ्तीश के लिए फॉरेंसिक टीम मुंबई के सांताक्रूज गेस्ट हाउस पहुंची है.

सीबीआई की एसआईटी टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के कुक रहे नीरज से तकरीबन 14 घंटे तक पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान तकरीबन 40 पन्ने का बयान दर्ज किया गया जिसके बाद नीरज को घर जाने दिया गया.

मुंबई पुलिस की तरफ से सीबीआई को कोऑर्डिनेट करने के लिए डीसीपी रैंक के एक अधिकारी नियुक्त किया गया है. डीसीपी अभिषेक प्रमुख, सीबीआई के साथ सुशांत सिंह राजपूत केस में कोऑर्डिनेट कर रहे हैं. शुक्रवार को डीसीपी से सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत के डिजिटल दस्तावेजों को हैंडओवर किया था.

सुत्रों के के मुताबिक, एम्स की टीम का नेतृत्व फॉरेंसिक मेडिसिन के प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता करेंगे और सीबीआई एक दो दिनों में अटॉप्सी रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट साझा करेगी. एम्स की चार सदस्यीय फोरेंसिक टीम केंद्रीय जांच ब्यूरो के बाद सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच करेगी.

Share This