मुंबई – सरकार ने कोरोना के बीच फिल्म और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (एसओपी) जारी कर दिया है। कैमरा फेस करने वाले कलाकारों के अलावा शूटिंग से जुड़े कामों में शामिल लोगों को पब्लिक और वर्कप्लेस पर मास्क पहनना जरूरी होगा। एक दूसरे के कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी। ज्यादा जोखिम वाले कर्मचारियों को पब्लिक कॉन्टैक्ट के फ्रंटलाइन कामों में नहीं लगा सकेंगे।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलो काफी बढ़ रहे है,लॉक डाउन के समय बंद शूटिंग को दुबारा शुरू करने को लेकर सरकार और एसोसिएशन के बिच बात चल रही थी,कुछ टीवी शो की शूटिंग चुकी है फिल्मो की शूटिंग को लेकर भी सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है