Posted By : Admin

संसद में हंगामे को लेकर कंगना रनौत का विपक्ष पर हमला,स्पीकर को बोलने तक नहीं दिया जा रहा

1 अगस्त, 2025 को मानसून सत्र के दौरान हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने संसद में विपक्ष के व्यवहार और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने विपक्ष पर संसद में रोजाना “तमाशा” और “गुंडागर्दी” करने का आरोप लगाया। रनौत ने कहा कि सदन में स्थिति ऐसी हो गई है कि स्पीकर को बोलने का मौका तक नहीं दिया जा रहा।कांग्रेस पर देश विरोधी होने का आरोप

कंगना ने कांग्रेस पर “देश विरोधी” ताकतों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा, “अगर कोई देश विरोधी कुछ कहता है, तो कांग्रेस सबसे पहले उसका साथ देती है।” उन्होंने संसद में सवालों के स्तर के गिरने की बात भी उठाई और कहा कि विपक्ष सदन को अपनी भड़ास निकालने और हंगामा करने का मंच बना रहा है, जिससे वहां काम करना मुश्किल हो गया है।भारत की अर्थव्यवस्था पर बयान

रनौत ने भारत की आर्थिक प्रगति का जिक्र करते हुए कहा, “एक दशक पहले हम 11वें स्थान पर थे, लेकिन आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं।” उन्होंने देश के प्रति नकारात्मक सोच को कांग्रेस की “करतूत” करार दिया।संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कंगना ने विपक्ष के रवैये की निंदा करते हुए कहा कि संसद में बहस और सवालों का स्तर लगातार गिर रहा है, और इसे केवल हंगामे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

Share This