Posted By : Admin

कोरोना पॉजिटिव युवक ने अस्पताल की बिल्डिंग से कूदकर दी जान

वाराणसी – BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित कोविड वार्ड से लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल के चौथी मंजिल से कोरोना मरीज ने कूद कर जान दे दी, घटना रविवार देर रात की है कब मरीज बीएचयू के सुपर स्पेशलिटी सेंटर के चौथी मंजिल से कूद गया. मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

आत्महत्या करने वाले युवक का नाम अंकित पाठक है, जिसकी उम्र महज 21 वर्ष थी. अंकित वाराणसी के बाबतपुर क्षेत्र के कैमोली गांव का रहने वाला था. अंकित को एक हफ्ते पहले मस्तिष्क में दर्द शुरू हुआ जिसके बाद बीएचयू में उसका इलाज करने के लिए लाया गया. जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे कोविड-19 वार्ड में भर्ती कर दिया गया.

मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि उन्हें आधी रात के बाद कॉल कर के बताया गया कि उनका लड़का चौथे मंजिल से कूद कर जान दे दि है. परिजनों का कहना है कि अस्पताल में लापरवाही अपने चरम पर है. इस बारे में अंकित ने खुद कॉल कर के बताया था. भर्ती के दौरान हमने डॉक्टरों से बात भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके कारण तनाव की वजह से अंकित ने ये कदम उठाया. परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के चिकित्सकों के लापरवाही के कारण उनके पुत्र की जान गई. परिजनों ने चिकित्सकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है.

Share This