महोबा – शहर कोतवाली क्षेत्र कानपुर-सागर हाईवे पर मामना गांव के समीप अन्ना पशुओं से परेशान सैकड़ों किसानों ने हजारों जानवरों को सड़क पर खड़ा कर जाम लगा दिया नेशनल हाईवे 86 पर करीब 2 घन्टे तक जाम लगने से हाईवे के दोनों ओर हजारों वाहन जाम में बुरी तरह फस गए । पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते देखते ही देखते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें नजर आने लगी । हाइवे पर जाम लगने से परेशान पुलिस ने को दौड़ा दिया ! जिससे नाराज किसानों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दोबारा जाम लगा जिला पुलिस प्रशासन से अन्ना जानवरों से निजात दिलाने की मांग करने लगे ।
शहर कोतवाली से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कानपुर -सागर हाइवे- 86 पर हजारों जानवरों को देख आप जिला प्रशासन के बेहतर कामों का अंदाजा लगा सकते है यह किसी चरवाहे के गांव से निकले आवारा जानवर नही है । बल्कि यह खेतों में लहलहाती फसलों को चट करने वाले आवारा जानवर है । कुछ ही दूरी पर करोड़ों रुपये की लागत से बनी गौशाला में जानवरों के खाने पीने के कोई बेहतर इंतजामात नही है । नतीजतन यह आवारा जानवर किसानों की हजारों हेक्टेयर की फसलों को खाकर बर्बाद कर रहे है ।
जिला प्रशासन से तमाम शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने से आज किसानों का आंखों के सामने फसल की बर्बादी को लेकर गुस्सा फूट पड़ा है और कई गांवों के सैकड़ों किसानों ने एकजुट होकर हाइवे पर जाम लगाकर आवारा जानवरो से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन से मदद की मांग की है ! हाइवे पर जाम लगने से नाराज कुछ घंटे बाद पहुंची पुलिस ने किसानों को दौड़ा दौड़ाकर पीट दिया । नतीजतन परेशान किसानों ने हाइवे पर खड़े वाहनों तोड़फोड़ कर आक्रोश जताया है ।