Posted By : Admin

विपक्ष से PM मोदी की अपील: राधाकृष्णन का दीजिए समर्थन, NDA सांसदों से भी करवाई मुलाक़ात

नई दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और उपराष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को सम्मानित भी किया। इस दौरान पीएम ने राधाकृष्णन का एनडीए सांसदों से परिचय भी करवाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्षी नेताओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि वे राधाकृष्णन जी का समर्थन करें। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने न केवल विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा जताई, बल्कि इस दौरान राधाकृष्णन जी को एनडीए (NDA) सांसदों से भी मिलवाया।

सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान पीएम मोदी ने राधाकृष्णन जी के अनुभव, उनकी ईमानदार छवि और कामकाज को रेखांकित किया तथा विपक्ष से “सर्वसम्मति” का समर्थन जुटाने पर ज़ोर दिया।

जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी की यह पहल विपक्ष से संवाद बढ़ाने और बड़े राजनीतिक संदेश देने की कोशिश भी है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मोदी सरकार एक तरह से “राधाकृष्णन कार्ड” खेलकर व्यापक सहमति हासिल करना चाहती है।

Share This