Posted By : Admin

कोरोना को रोकने के लिए योगी की टीम 11 कर रही दिन रात मेहनत

उत्तर प्रदेश – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को रोकने और लॉकडाउन के पालन पर नज़र बनाये रखने के लिए 11 समिति का गठन किया हैं जिसे योगी का टीम 11 कहा जा रहा है। योगी की टीम इलेवन हर रोज़ मुख्यम्नत्री को अपडेट देते है और आगे की रणनीति तैयार करते हैं। कोरोना को पांव पसारने से रोकने के लिए यूपी के 15 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना हॉटस्पॉट को सील करने का फैसला भी इसी टीम 11 का कमाल है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मानते हैं कि उत्तर प्रदेश में जब कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज 3 मार्च को निकला था तब पूरे राज्य में कोविड 19 वायरस की जांच के लिए कोई लैब नहीं था। यूपी में अब कोरोना की जांच में सक्षम 10 लैब खुल चुके हैं और सरकार 18 डिवीजन मुख्यालय में एक-एक लैब खोलने जा रही है। देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना मैनेजमेंट के साथ-साथ लॉकडाउन की वजह से पैदा हो रही आर्थिक चुनौतियां का मुकाबला करने के लिए 11 कमिटियां बनाईं।

Share This