Posted By : Admin

घर पर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा, अपनाये ये उपाय

ज्योतिष डेस्क – हम अपने जीवन में सुख की तलाश करते हैं. सुख की प्राप्ति के लिए हम रात – दिन मेहनत भी करते हैं लेकिन घर में अगर वास्तु दोष हैं तो यह सारे प्रयत्न असफल सिद्ध होते हैं. ऐसी परिस्थितियों में वास्तु हमारी मदद कर सकता हैं वास्तु के उपायों को अपना कर हम अपने घर को खुशियों से भर सकते हैं.

घर पर अगर कोई घड़ी बंद हो तो उसे ठीक करा ले या उसे फेक देना चहिये क्योकि इससे नेगेटिव एनर्जी मिलती है .

घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने के पीछे एक कारण में घर में टूटे-फूटे खिलौने या अन्य कोई बेकार समान पड़ा रहना भी है. इसलिए बेकार सामान को तुरंत हटा दें.

रसोई घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह बहुत जरूरी है कि रसोई में नकारामत्मक ऊर्जा का प्रवेश न हो पाए. इसके लिए रसोई में जूते-चप्पल लेकर प्रवेश न करें. रसोई की खिड़कियां खुली रखनी चाहिए और पानी का कलश उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रखा होना चाहिए.

ड्राइंग रूम में ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें घर के सभी सदस्य मौजद हों. सभी सदस्यों के हंसते हुए चेहरे पॉजिटिव ऊर्जा को बनाए रखते हैं.

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. तुलसी का पौधा ईशान कोण में रखना चाहिए. तुलसी के पौध में नियमित रूप से शुद्ध जल दें और शाम के समय इसके नीचे घी का दीपक जलना चाहिए. घर में खुशहाली के लिए पीले फूलों वाला पौधा भी लगा सकते हैं.

घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने में नमक बहुत कारगर है. पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक मिला सकते है. घर के सभी कोनो में शाम के समय थोड़ा-थोड़ा सैंधा नमक रख दें और सुबह उस नमक को बाहर फेंक दें.

गणेश जी की प्रतिमा वास्तु दोषों दूर करने में बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है दक्षिणावर्त गणेशजी की प्रतिमा को उत्तर-पूर्व या पूर्व में रखें. इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घर में गणेश जी की कई प्रतिमाएं या तस्वीर नहीं होनी चाहिए.

घर में विंड चाइम्स ऐसी जगह लगाएं जहां से हवा आती हो. इसकी आवाज कर्कश नहीं होनी चाहिए. हल्की तांबे की या किसी अच्छी धातु की विंड चाइम्स खरीदें. विंड चाइम्स पॉजिटिव ऊर्जा बढ़ाने के लिए एक असरकारी उपाय है.

इस लेख में दी गई जानकारियों के पूर्णतया सत्य व सटीक होने का दावा नहीं करते इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share This