Posted By : Admin

NEET-JEE परीक्षा के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

नई दिल्ली – केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित नीट और जेईई की परीक्षाओं के आयोजन के फैसले को लेकर कांग्रेस आज केंद्र सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन करेगी. इस दौरान कांग्रेस राज्य और जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने सुबह 11 बजे से प्रदर्शन शुरू करेगी.

इस मुहीम में कांग्रेस विरोध के लिए ऑनलाइन अभियान भी चलाएगी . सोशल मीडिया पर सुबह 10 बजे से वीडियो, पोस्ट के माध्यम से कांग्रेस की ओर से राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन अभियान #SpeakUpForStudentSaftey चलाया जाएगा.

प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार से संबंधित दफ्तरों के बाहर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए धरना देंगे. कांग्रेस का मानना है कि कोरोना संकट के बीच इन परीक्षाओं का आयोजन कराने का फैसला तानाशाहीपूर्ण है और इससे बच्चों की सेहत को खतरा पैदा होगा. दिल्ली में सुबह 11 बजे शास्त्री भवन पर प्रदर्शन होगा.

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि परीक्षा बिलकुल टालना चाहिए,क्योंकि कोरोना महामारी लगातार बढ़ रही है ऐसे में बच्चों को संक्रमण हुआ तो कौन जिम्मेदारी लेगा. कई जगहों पे तो आने जाने का कोई ज़रिया नहीं है. यही नहीं, देश मे कई जगहों पर बाढ़ आई हुई है. ये जो लोग शास्त्री भवन और नार्थ ब्लाक में बैठे हुए हैं, इनको बस दिल्ली दिखाई देती है, इन्हें क्या पता बाकी देश में क्या हो रहा है.

Share This