Posted By : Admin

चमोली में बारिश का कहर, मलारी NH पर सुरथोटा के पास बना पुल पानी में बहा

देवभूमि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, चमोली जिले में देर रात हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. चमोली जनपद में भारी बारिश की वजह से मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरथोटा के पास BRO की तरफ से बनाया गया पुल गया है.

चमोली डीएम संदीप तिवारी के मुताबिक, चमोली ज़िले में देर रात हुई भारी बारिश के कारण नीति घाटी में मलारी नेशनल हाईवे पर सुरथोटा के पास BRO द्वारा बनाया गया तमक नाला पुल बह गया है. इस पुल के बह जाने से भारत-चीन सीमा की ओर जाने वाला रास्ता कट गया है.

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के बांसवाड़ा में भूस्खलन की वजह से लोगों की मुसीबतें बढ़ी हुई हैं, केदारनाथ हाईवे पर भारी मलवा आने की वजह से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डीएम रुद्रप्रयाग के एक्स हैंडल के मुताबिक, केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा और काकड़ागाड़ के पास मार्ग बाधित चल रहा है. मार्ग यातायात हेतु सुचारु होने में समय लगने की सम्भावना है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पौड़ी गढ़वाल जिले में आपदा से मृतकों के परिवारों और पूरी तरह क्षतिग्रस्त आवासीय भवनों के मालिकों के लिए घोषित 5 लाख रुपये की राहत राशि तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम द्वारा वितरित की गई है. इसका एक हिस्सा एसडीआरएफ कोष से और शेष राशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रदान की जा रही है.

उत्तराखंड आ रहीं प्राकृतिक आपदाओं का असर प्रदेश में जारी चारधाम यात्रा पर भी पड़ता नजर आ रहा है. कई तीर्थ यात्री प्राकृतिक आपदाओं की वजह से अपनी यात्रा को कैंसिल कर रहे हैं.

Share This