Posted By : Admin

“पराठे से लेकर गाड़ी तक: GST में नई दरें लागू, 18% से सीधे 0% टैक्स — आपकी जेब पर क्या होगा असर?”

केंद्र सरकार ने माल एवं सेवा कर (GST) ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए कई ज़रूरी और आम उपभोक्ता वस्तुओं पर टैक्स दरें घटाकर 18% से सीधे 0% कर दी हैं। इस फ़ैसले का सीधा असर आपकी रसोई से लेकर बाज़ार और ऑटोमोबाइल सेक्टर तक दिख सकता है।

होम डिलीवरी पर मिलने वाले तैयार पराठे, ब्रेड, पैक्ड खाना और कुछ प्रोसेस्ड फूड आइटम्स अब टैक्स फ़्री हो गए हैं। पहले इन पर 12% से 18% तक टैक्स देना पड़ता था। इसका मतलब है कि होटल और रेस्टोरेंट्स में खाना सस्ता हो सकता है और पैक्ड फूड कंपनियों की बिक्री पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।

वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटने से उनकी कीमतों में गिरावट आएगी। छोटे और मिडिल-सेगमेंट के वाहनों पर उपभोक्ता को पहले से लाखों रुपये का लाभ मिल सकता है।

विशेषज्ञ मानते हैं कि टैक्स कलेक्शन पर इसका अल्पावधि में असर दिखेगा लेकिन सरकार का मक़सद खपत को बढ़ावा देना और महंगाई पर लगाम लगाना है। उद्योग जगत ने इस फ़ैसले का स्वागत किया है।

“यह कदम बाज़ार में मांग को तेज़ी देगा और उपभोक्ताओं की जेब में राहत लाएगा।” (वित्त विशेषज्ञ)

“ऑटो सेक्टर के लिए यह बूस्टर साबित होगा।” (उद्योग प्रतिनिधि)

Share This