Posted By : Admin

सांसद पप्पू यादव का विवादित ऑडियो वायरल: एनएचएआई अधिकारी को दी धमकी और गाली, इलाके में मचा राजनीतिक बवाल l

बिहार की राजनीति में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का एक नया ऑडियो सामने आते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑडियो में पप्पू यादव, एनएचएआई के एंबुलेंस विभाग के पदाधिकारी शेखर झा से फोन पर गाली-गलौज और धमकी भरे अंदाज में बात कर रहे हैं। मामले पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेता बयानबाजी में जुट गए हैं, वहीं आम जनता और नौकरशाही के बीच भी इस वायरल बातचीत को लेकर चिंता और नाराजगी है।

वायरल ऑडियो की शुरुआत में पप्पू यादव के पीए आदिल एनएचएआई अधिकारी शेखर झा को कॉल लगा कर बात शुरू करते हैं, फिर खुद सांसद फोन लेकर संवाद में आते हैं। मुख्य मामला एक एंबुलेंस ड्राइवर मनीष की नौकरी को लेकर पैरवी का था। ऑडियो में पप्पू यादव अधिकारी से यह कहते सुनाई देते हैं, “लतखोरी 2 मिनट में खत्म हो जाएगा।” इसके बाद लगातार अपशब्दों, धमकी, और दबाव भरी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। अधिकारी बार-बार उनसे सम्मानजनक भाषा में बात करने को कहते हैं, लेकिन पप्पू यादव का लहजा और तीखापन बढ़ता जाता है।

ऑडियो के वायरल होते ही बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह मुद्दा विपक्ष के लिए एक बड़ा हथियार बन गया है। एनडीए और अन्य दलों ने सांसद के रवैये पर जमकर निशाना साधा है। समर्थक जहां इसे अव्यवस्था के खिलाफ ‘संघर्ष’ कह रहे हैं, वहीं आम जनता और अफसरशाही ऐसी भाषा को कतई उचित नहीं मान रही।

ऑडियो की प्रामाणिकता पर सस्पेंस है, लेकिन कई चैनलों ने इसे बिहार की राजनीति और अफसर-जन प्रतिनिधि के रिश्तों पर गंभीर सवाल बताया है। जानकारों के मुताबिक, इस तरह के वॉइस क्लिप सरकार के भीतर दबाव, भ्रष्टाचार और सिस्टम के भीतर व्याप्त खींचतान की पोल खोलते हैं।

फिलहाल, स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राजनीतिक गलियारों में पप्पू यादव के इस ऑडियो को लेकर तीखी बहस जारी है और मांग हो रही है कि सांसद के व्यवहार की गंभीर जाँच की जाए।

Share This