जम्मू – सीमा सुरक्षा बल को जम्मू-कश्मीर के सांबा में एक सुरंग मिली है. जम्मू बीएसएफ आईजी एनएस जंवाल ने बताया की के अनुसार, ये सुरंग सीमा के साथ पाकिस्तान में शुरू होती है और सांबा में समाप्त होती है. सुरंग के पास सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया है.
BSF के मुताबिक इस सुरंग की लंबाई करीब बीस फीट है और चौड़ाई तीन से चार फीट है. सुरंग को छुपाने के लिए इसके शुरू होने की जगह पर पाकिस्तान में बानी रेत की बोरियां भी मिली हैं जिस पर शकर गढ़/कराची लिखा हुआ है. इसके शुरु होने की जगह अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से भारत की ओर करीब 170 मीटर है.

