Posted By : Admin

राम मंदिर का नक्शा पास हुआ, विकास शुल्क के तौर पर जमा होंगे 2 करोड़ रुपये

अयोध्या- अयोध्या विकास प्राधिकरण ने बुधवार को बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से राम मंदिर परिसर का लेआउट और राम मंदिर का नक्शा पास कर दिया. अब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दो करोड़ 11 लाख 33 हज़ार 184 रुपए जमा करने होंगे. इसमें विकास शुल्क एक करोड़ 79 लाख 45 हज़ार 477 रुपए, विकास शुल्क एक लाख 50 हज़ार, भवन निर्माण अनुज्ञा शुल्क 64 हज़ार 400 रुपये और पर्यवेक्षण शुल्क 29 लाख 73 हजार 307 रुपये जमा करने होंगे. इससे पहले ट्रस्ट 65 हज़ार रुपये मैप के आवेदन के समय ही जमा करवा चुका है.

राम मंदिर निर्माण में अतिरिक्त लेबर सेस के रूप में 15 लाख 363 रुपए उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के नाम जमा करना होगा. इस तरह से अयोध्या जनपद में अयोध्या विकास प्राधिकरण को सबसे ज्यादा विकास शुल्क देने वाले रामलला होंगे. बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष कमिश्नर एमपी अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ नीरज शुक्ला, पदेन सदस्य डीएम अनुज झा और अन्य सदस्य मौजूद रहे.

Share This