लद्दाख में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के बाद चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। सेना के लिए ‘कवच’ बनाने और नवाचारों के लिए मशहूर वांगचुक को 24 सितंबर को हुए प्रदर्शन के बाद हिरासत में लिया गया। लद्दाख में पूर्ण राज्य का दर्जा और संवैधानिक संरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन उग्र हो गया था। 24 सितंबर को लेह में हुई इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हुए। प्रशासन ने हालात काबू में लाने के लिए कड़ी कार्रवाई की और इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता वांगचुक को एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया।
सोनम वांगचुक नवाचार और पर्यावरण के क्षेत्र में अपने काम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। वे ‘थ्री इडियट्स’ फिल्म के किरदार ‘रैंचो’ की प्रेरणा माने जाते हैं। उन्होंने भारतीय सेना के लिए अत्यधिक ठंडे इलाकों में उपयोगी एक खास ‘कवच’ भी विकसित किया था। फिलहाल वे जोधपुर की जेल में बंद हैं और उनके समर्थक इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बता रहे हैं, जबकि प्रशासन का कहना है कि हिंसा के हालात को देखते हुए यह कार्रवाई आवश्यक थी।
उनकी गिरफ्तारी ने देशभर में बहस छेड़ दी है। एक ओर उन्हें लद्दाख के हितों की आवाज़ बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन इस कदम को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया बता रहा है।

