मुरादाबाद – शहर के टीएमयू कोविड हॉस्पिटल की पांचवी मंजिल पर भर्ती एक हेड कांस्टेबल ने देर रात खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर शुक्रवार को ही उन्हें भर्ती कराया गया था, एक महीने में तीन कोरोना मरीजो द्वारा की गई सुसाईड से टीएमयू हॉस्पिटल अब जांच के घेरे में आ गया है, जिसपे एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जिलाधिकारी को पत्र लिख मजिस्ट्रेट जांच के लिए कहा तो वहीं खुद ने आईपीसी 149 के तहत कोविड हॉस्पिटल टीएमयू पर नोटिस जारी कर दिया।
मूल रूप से जनपद बंदायू के रहने वाले हेड कांस्टेबल दिवाकर शर्मा एसएसपी ऑफिस में तैनात थे, अभी तीन चार पूर्व ही विभाग के आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, शुक्रवार को भर्ती कराए गए दिवाकर शर्मा ने शनिवार की रात टीएमयू की पांचवी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली जिसके बाद से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया है, क्योंकि पिछले एक महीने में ये तीसरी ऐसी घटना है।
सबसे पहले एक 30 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला ने खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली थी और उसके एक हफ्ते के बाद ही ग्रामीण बैंक के प्रबंधक राजेश कुमार ने भी छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी, इतना सब होने के बाद भी मुरादाबाद ज़िला प्रशासन और पुलिस की नींद नही टूटी न ही कोई जांच की गई और न ही कोई एफआईआर ही लिखी गई।
पुलिस कर्मी की मौत के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने देर रात घटना स्थल पर पहुँच कर पूरे मामले की जांच की और टीएमयू हॉस्पिटल को 149 आईपीसी के तहत नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है, वही इन घटनाओं के लिए मजिस्ट्रेट जांच कराने की बात भी की है।