Posted By : Admin

जोधपुर के पटाखा बाजार में दीपावली पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पटाखों की धूम, मांग हुई जबरदस्त l

जोधपुर के पटाखा बाजार दीपावली की रौनक के बीच इस बार एक खास और देशभक्ति से प्रेरित पटाखे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से खूब छाए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेना अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरित इस पटाखा वैरायटी की भारी मांग ने बाजार में उत्साह बढ़ा दिया है।

दुकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से बने बम और तिरंगे जैसी रोशनी फैलाने वाले पटाखों की नई वैरायटी उपलब्ध है, जिनकी खरीददारी में तेजी आई है। विक्रेता कन्हैया लाल राठी के मुताबिक, इस बार जीएसटी कम होने की वजह से पटाखे पिछले वर्षों के मुकाबले सस्ते और अधिक ग्राहकप्रिय हो गए हैं।

ग्राहकों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के ऑपरेशन सिंदूर के प्रति देशवासियों के मन में गर्व और जोश है, जिसे ये पटाखे एक अलग तरह से सेलिब्रेट कर रहे हैं। श्याम भाई नामक एक ग्राहक ने बताया कि यह थीम देखकर गर्व होता है और लोग देश की एकता व ताकत का जश्न ऐसे ही मनाना चाहते हैं।

हालांकि, पटाखों की बढ़ी मांग के साथ सुरक्षा नियमों का पालन करना भी जरूरी बताया जा रहा है। विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि पटाखे जलाते समय सभी सुरक्षा सावधानियां अपनाई जाएं, बच्चों की निगरानी हो और पटाखे सुरक्षित दूरी पर जलाएं जाएं।

दीपावली के इस त्योहार को खास बनाने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पटाखे जोधपुर समेत राजस्थान के अन्य इलाकों में भी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, जो देशभक्ति के साथ त्योहार की मौज-मस्ती में चार चांद लगा रहे हैं।

Share This