बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कुल 71 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। यह घोषणा एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद की गई, जिसमें BJP को कुल 101 सीटें मिली हैं। बाकी 30 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा दूसरी लिस्ट में की जाएगी।
इस बार पार्टी ने कई पुराने चेहरों को बदलने का साहसिक फैसला लिया है। पटना साहिब से सात बार के विधायक और वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव का टिकट काट दिया गया है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह कदम “पार्टी में नई ऊर्जा और पीढ़ीगत बदलाव” की दिशा में उठाया गया है।
पहली सूची में BJP ने युवाओं और महिलाओं को खास तरजीह दी है। करीब 20 नए चेहरे मैदान में उतारे गए हैं, जिनमें कई ऐसे नाम हैं जो संगठन के स्तर पर लंबे समय से सक्रिय थे। पार्टी का फोकस ‘युवा जोश और नए विज़न’ पर दिखाई दे रहा है।
BJP की यह सूची उन क्षेत्रों पर केंद्रित है जहां 2020 में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। इन इलाकों में नए प्रत्याशियों के जरिये संगठन को मजबूत करने और जनसंपर्क को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि Amit Shah और JP Nadda ने उम्मीदवार चयन में सीधे दखल दिया है।
विपक्षी दलों ने BJP की लिस्ट पर हमला बोलते हुए कहा है कि पुराने नेताओं की अनदेखी से पार्टी में असंतोष बढ़ेगा। वहीं बीजेपी ने इसे “विकास और विजन की राजनीति” का हिस्सा बताया है।

