Posted By : Admin

जैसलमेर बस अग्निकांड: एसी बस में इमरजेंसी एग्जिट डोर नहीं था, गजेंद्र सिंह खिमसर ने बताया हादसे की वजह l

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में 14 अक्टूबर को हुई दर्दनाक बस अग्निकांड का कारण स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि हादसे वाली एसी स्लीपर बस में इमरजेंसी एग्जिट डोर नहीं था, जिसकी वजह से जब बस में आग लगी तो यात्री बाहर निकल नहीं पाए और 21 यात्रियों की मौत हो गई।

यह बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी और इसमें करीब 57 यात्री सवार थे। मंत्री के मुताबिक, बस के अंदर धुआं भरने से दरवाजा लॉक हो गया था और यात्रियों के पास बचने का कोई रास्ता नहीं था। लोग खिड़कियों और कांच तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन कई यात्री जिंदा जल गए।

खिमसर ने बताया कि यह एसी बस सुरक्षित नहीं थी और इसमें मौजूद शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। बस के पिछले हिस्से में आग फैली और दम घुटने की वजह से कई यात्रियों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि बस में सेंट्रल एसी कंप्रेसर में विस्फोट हुआ होगा, जिससे आग तेजी से बढ़ी। हादसे में 16 यात्रियों ने गंभीर रूप से चोटें पाईं हैं, जिनका जोधपुर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

जोधपुर कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान के लिए DNA टेस्ट कराए जा रहे हैं, क्योंकि कई शव बुरी तरह से जल गए हैं। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है, जिससे परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया। मृतकों में एक स्थानीय पत्रकार भी शामिल हैं।

स्थानीय लोग, मृतकों के परिजन और हादसे के घायलों ने प्रशासन और सरकार से कड़ी कार्रवाई और जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बसों में एग्जिट डोर, फायर एग्जिट सिस्टम और रेगुलर सेफ्टी चेक जरूरी हैं।

Share This