गोरखपुर – संजय रावत के अभद्र टिप्पणी के विरोध में पूरे देश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस मुहिम का साथ भी अब लोगों को मिल रहा है और लोग अब संजय रावत से माफी मंगवाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं। गोरखपुर में आज करणी सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक पर संजय राउत का पुतला फूंका और उससे कंगना राणावत से माफी मांगने के लिए कहा। इनका कहना है कि जिस भाषा का इस्तेमाल संजय रावत ने किया है वह बेहद अभद्र है और अगर वह कंगना से और पूरे देश की महिलाओं से माफी नहीं मांगते हैं तो जल्द ही गोरखपुर सहित पूरे यूपी के कार्यकर्ता मुंबई के लिए कूच करेंगे। वह लोग संजय राउत को तब तक चैन से बैठने नहीं देंगे जब तक वो गिड़गिड़ा कर अपनी भूल नही स्वीकार करते।

