Posted By : Admin

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से फ़र्ज़ी तरीके से निकाले गए लाखों रुपए

अयोध्या – श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से जालसाजी कर लाखों रुपए निकाले जाने का मामला सामने आया है.राजधानी लखनऊ के दो बैंकों से चेक क्लोनिंग के जरिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से यह फर्जीवाड़ा हुआ है.तीसरी बार रकम निकालने के चक्कर में जब बैंक द्वारा ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को फोन द्वारा सूचना दी गई. ट्रस्ट के खाते से रुपये निकाले जाने के मामले को लेकर अब हड़कंप मचा है. कोतवाली अयोध्या में अज्ञात जलसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 6 लाख रुपये की धनराशि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से निकाली गई है. बताया जा रहा है कि एक सितंबर को लखनऊ के एक बैंक से ढाई लाख रुपए निकाले गए. उसके दो दिन बाद साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिए गए. तीसरी बार जब 9 लाख 86 हजार का तीसरा चेक लखनऊ के ही बैंक ऑफ बड़ौदा में लगाया गया तो वेरीफिकेशन के लिए ट्रस्ट को लखनऊ से कॉल किया गया. जिसके बाद ट्रस्‍ट ने इस तरह के किसी भी भुगतान से इनकार कर दिया.

Share This