Posted By : Admin

लाइसेंस फीस वापसी को लेकर आबकारी मंत्री को दिया ज्ञापन

लखनऊ – लॉकडाउन के शुरुवाती दिनों में बंद रहे शराब के कारोबार को हुए नुकसान के सम्बन्ध में 10 सितंबर शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष एसपी सिंह महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या के नेतृत्व में आबकारी मंत्री श्री रामनरेश अग्निहोत्री से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा

एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या ने बताया कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन तथा कंटोनमेंट जोन में प्रदेश भर में शराब की दुकानें बंद रही प्रदेश का शराब कारोबारी लाइसेंस फीस की वापसी की मांग कर रहा है लाइसेंस फीस का करोड़ों रुपया सरकार के खजाने में जमा है आबकारी मंत्री श्री माननीय रामनरेश अग्निहोत्री से मुलाकात कर लाइसेंस फीस की वापसी तथा निर्धारित कोटे में छूट की मांग की मांग की गई तथा एक मांग पत्र का ज्ञापन भी शराब कारोबारियों ने मंत्री जी को दिया आबकारी मंत्री ने शराब कारोबारी की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया आबकारी मंत्री जी से मिलने वालों में सरदार एसपी सिंह ,कन्हैयालाल मौर्या नीरज जयसवाल ,शिव कुमार जयसवाल, नीरज जयसवाल जय जयसवाल, रमेश जयसवाल, अमित जयसवाल तथा मीडिया प्रभारी दिवेश जायसवाल भी मौजूद थे |

Share This