Posted By : Admin

चंपत राय ने किया उद्धव ठाकरे का समर्थन, वही हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने किया बयान का विरोध

अयोध्या – महाराष्ट्र के में चल रहे घटनाक्रम के बीच अयोध्या में भी इसे लेकर तकरार चल रही है,पालघर में साधुओं की हत्या और शिवसेना व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच जारी जंग के मुद्दों पर अयोध्या के संतों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या आगमन का विरोध किया था. जिस पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि किसकी मां ने अपना दूध पिलाया है जो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से रोक पाएगा. अब यह विवाद बढ़ता नजर आ रहा है और इसके विरोध में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास खुलकर के सामने आए हैं.

महंत राजू दास ने चंपत राय को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे जिस तरीके का बयान दे रहे हैं वह ईस्ट इंडिया कंपनी की भाषा है. इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साधु-संतों के विरोध पर चंपत राय ने जिस तरीके का बयान दिया है, यह साधु संतों का अपमान है. भगवान श्री राम की धरती को गाली दे रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के इस बयान की में घोर निंदा करता हूं. साथ ही महंत राजू दास ने संगठन से भी अपील की है कि ऐसे लोगों की अयोध्या में जरूरत नहीं है.

Share This