लखनऊ – रिपब्लिक भारत के कवरेज कर रहे दो रिपोर्टरों अनुज एवं यशपाल तथा उनके चालक की गिरफ्तारी की उत्तर प्रदेश हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की वही महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की भी मांग की है
प्रदेश अध्यक्ष केशव पाण्डेय के नेतृत्व में पत्रकारों ने नहर चौराहे (अवध अस्पताल चौराहे ) पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के पास देश के प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन थाना कृष्णानगर के इंस्पेक्टर डी.आर.उपाध्याय को सौंपा
ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त रिपोर्टरों की गिरफ्तारी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर उद्धव सरकार का हमला है । एसोसिएशन ने दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है ।वहीं कंगना के घर तोड़ने के मामले में शिवसेना की मिली जुली सरकार ने बीएमसी की मदद से बिना कंगना की मौजूदगी में तोड़ा व विधिविरुद्ध है ।यह जांच का विषय है कि बीएमसी की कितनी नोटिस लोगों को दी गयी और कितने में त्वरित गति से भवन तोड़े गए और कितने नही।
रिपब्लिक भारत के चैनल को ब्लॉक करने की कठोर निंदा व भत्सर्ना कर ऐसा आदेश देने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करता है ।सच को दबाया नही जा सकता।
कृष्णानगर इन्स्पेक्टर डी.आर.उपाध्याय ने ज्ञापन को शीघ्र शासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया। ज्ञापन पांच लोगों अध्यक्ष केशव पाण्डेय,महासचिव संजीव त्रिपाठी, सचिव सन्तोष तिवारी, संयुक्त सचिव विप्लव बोस संगठन मंत्री ज्ञान प्रकाश मौर्या के हस्ताक्षर से दिया गया।
पैदलमार्च में राहुल मिश्रा, आशीष,आलोक गुप्ता, अशोक मिश्रा, शिवा पाण्डेय सहित तमाम पत्रकारों ने भाग लिया।