Posted By : Admin

मेरठ- दरोगा ने सफाई कर्मचारियों को पीटा, सफ़ाई कर्मचारियों का थाने में हंगामा

मेरठ – जनता की सुरक्षा का जिम्मा खाकी के कंधों पर होता है लेकिन जब खाकी धारी ही जनता के दुश्मन बन जाए तो फिर जनता की सुरक्षा कौन करेगा ? ताजा मामला मेरठ का है जहां पर एक दरोगा ने सफाई कर्मचारियों की जमकर पिटाई की और जाति सूचक शब्द कह डालें। जिसके बाद भारी संख्या में पहुँचे सफाईकर्मियों ने थाने में जमकर हंगामा किया।

दरअसल थाना ब्रह्मपुरी इलाके के वार्ड 3 भूमिया का पुल पर सफाई कर्मचारी रात की शिफ्ट में सफाई का कार्य कर रहे थे वहां से गुजर रहे दरोगा मनोज कुमार की वर्दी पर धूल लग गई तो दरोगा साहब गुस्से में लाल पीले हो गए और सफाई कर्मचारियों को जमकर गालियां देने लगे वहां मौजूद सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर संदीप ने जब दरोगा साहब के गाली देने का विरोध किया और कहा कि हम तो सफाई कर रहे हैं और यह आदेश नगर आयुक्त महोदय का है तो बस इतना सुनते ही आग बबूला हुए दरोगा साहब ने सफाई नायक संदीप को भी पीटना शुरू कर दिया और सभी कर्मचारियों को लठियाते हुए यह कहकर भगा दिया की मैं पुलिस वाला हूं तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी इकट्ठा होकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और थाने में जमकर हंगामा किया। थानाध्यक्ष सुभाष अत्री ने किसी तरह सफाई कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांत तो कर दिया है लेकिन सफाई कर्मचारी दरोगा मनोज पर कार्यवाही करवाने को लेकर अड़े हुए हैं।

Share This