लखनऊ – केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक 21 सितंबर से स्कूल व कॉलेज को खोलने की छूट दी गई है. लेकिन राजधानी लखनऊ के स्कूल नहीं खुलेंगे. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है. उधर बेसिक शिक्षा विभाग ने भी स्कूलों को खोलने के लिए बड़ा निर्णय लिया है. इसके तहत फ़िलहाल ऑनलाइन ही पढ़ाई होगी. इसके लिए एक टाइम टेबल बनाया गया है जिसे स्कूलों के साथ साथ छात्रों को भी दिया जाएगा. टाइम टेबल के हिसाब से ही शिक्षक ऑनलाइन क्लासेज लेंगे.
एसोसिएशन का कहना है कि लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे स्कूल खोलना संभव नहीं है.प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि स्कूलों के स्तर पर तैयारियां पूरी की गई हैं, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए फिलहाल अभी खोलने का फैसला नहीं लिया गया है. फिलहाल ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी.