Posted By : Admin

बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन में NCB की जांच के आ सकते हैं कई सेलिब्रेटीज

मुंबई – अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जांच के दौरान सामने आए ड्रग के कनेक्शन ने बॉलीवुड को चौंका दिया है. सुशांत केस में पूछताछ के इस मामले से जुड़े लोगों ने रिया चक्रवर्ती ड्रग पेडलर्स समेत अन्य हिरासत में लिए व गिरफ्तार किए गए लोगों ने इंडस्ट्री के कई लोगों के नाम का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (NCB)के रडार पर कई सेलेब्रेटी हैं.

मादक पदार्थ के इस्तमाल की जांच कर रही एनसीबी ने अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह और अन्य को पूछताछ के लिए बुलाया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पादुकोण को शुक्रवार को बुलाया गया है.

जानकारी के अनुसार दीपिका, सिमोन और रकुल से एनसीबी के मुंबई के कोलाबा स्थित गेस्ट हाउस में सवाल-जवाब किए जाएंगे. इसके साथ ही सारा अली खाना और श्रद्धा कपूर से एनसीबी के जोनल ऑफिस में पूछताछ होगी. इसी के साथ एनसीबी बॉलीवुड की पार्टियों की भी जांच कर रहा है. केंद्रीय जांच एजेंसी के रडार पर कई अभिनेता, अभिनेत्री, प्रॉड्यूसर और निर्देशक हैं.

Share This