वाराणसी – छः महीने के लंबे इंतजार के बाद अब पर्यटक इस हाईटेक क्रूज से गंगा की लहरों से घाटों का दीदार कर सकेंगे। वाराणसी के रविदास घाट से पर्यटक इस क्रूज में सवार होंगे और दो घण्टे के सफर के बाद वापस उन्हें यहीं छोड़ा जाएगा। शुरुआती दौर में दिन में सिर्फ एक बार ही इस क्रूज से पर्यटक घाटों का टूर कर सकेंगे। पर्यटकों की संख्या में इजाफे के बाद पहले की तरह दिन में दो बार इसका संचालन होगा।
क्रुज संचालक रजत ने बताया की वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पर्यटकों को शर्तों के साथ क्रूज में सफर की अनुमति है, क्रूज में सफर करने वाले सभी पर्यटकों को मास्क लगाना अनिवार्य है। क्रूज में एंट्री से पहले पर्यटकों को सैनिटाइज कराया जाएगा। पर्यटकों के अलावा क्रूज के मेम्बर्स के लिए भी मास्क और ग्लब्स को अनिवार्य किया गया है।
अलकनंदा क्रूज में पर्यटकों के लिए हाईटेक सुविधाओं से लैस है। पूरी तरह से एयरकंडीशंड होने के अलावा पर्यटकों के बैठने के लिए आरामदायक सीट और बॉयो टॉयलेट की सुविधा भी इस क्रूज में उपलब्ध है। इसके साथ ही इस हाईटेक क्रूज में पर्यटकों के लिए रूफ टॉप रेस्तरां भी है जहां बैठकर पर्यटक मनपसंद लंच कर सकते हैं।