शाजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में देर रात पुलिस थाने पर ग्रामिणों ने हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों पर जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चलाए गए जिसमें थाने के इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी और 3 बिजली विभाग के कर्मचारी भी घायल हो गए। सभी घायलों का सीएचसी पर इलाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्थानीय बीजेपी विधायक रोशनलाल बर्मा के ड्राईवर ने कई दर्जनों ग्रमीणों के साथ पहले पावर हाउस पर हमला बोला बाद में थाने के सामने जाम लगाने की कोशिश की
दरअसल घटना थाना निगोही क्षेत्र के हमजापुर गांव की है । जहाँ देर रात बिजली न आने के कारण स्थानीय बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा का ड्राईवर महेंद्र बर्मा पावर हाउस बिजली खुलवाने के लिए पहुचा तभी वहां विधुत कर्मचारियों से कहासुनी और मारपीट हो गई। उसके बाद बीजेपी विधायक के ड्राईवर ने अपने साथ कई दर्जनों ग्रामिणों को लाठी-डंडे से लैस होकर पावर हाउस पर हमला बोल दिया। हमलें में तीन विधुत संविदा कर्मी घायल हो गये। तभी घायल विधुत कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दे दी । और जब विधायक के ड्राईवर का मन नही भरा तब वह भीड़ लेकर थाने पहुच गया। और पावर हाउस पर तैनात कर्मचारियों पर कार्यवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। तभी इंस्पेक्टर गोविंद सिंह से कहासुनी हुई और उसके बाद विधायक के ड्राइवर के इशारे पर ग्रामीणों ने थाने के अंदर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे से हमला करना शुरू कर दिया। जिसमें इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमले के बाद भी ग्रामिणों ने बीच रोड पर लाठी-डंडे लेकर रोड जाम करने की कोशिश की। लेकिन भारी पुलिस बल मौके पर पहुचने के बाद ग्रमीण मौके से फरार हो गए। हमले के दौरान ग्रमीणों ने इंस्पेक्टर गोबिंद सिंह का मोबाइल भी छीनकर फरार हो गए। फिलहाल घटना के बाद आलाधिकारियों ने घटना स्थल का जाएजा लिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात की है।