Posted By : Admin

जनता की मदद के लिए यूपी सरकार की 1070 टोल फ्री सेवा

लखनऊ – कोरोना से लड़ाई के लिए यूपी सरकार ने सचिवालय में एकीकृत आपदा नियन्त्रण केन्द्र में राहत टोल-फ्री नम्बर-‘1070 स्थापित किया गया है। इसके तहत 12-12 लोग कुल 3 शिफ्ट में काम कर रहे हैं और लोगो की समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं। राहत आयुक्त संजय गोयल ने बताया की इस एकीकृत आपदा नियन्त्रण केन्द्र पर जिलों में कार्यरत फंट लाइन वर्कर्स के साथ वीडियो मीटिंग के माध्यम से बैठक किये जाने की व्यवस्था भी की गयी है। प्रदेश में स्थापित किए गये कम्यूनिटी किचन तथा शेल्टर्स होम को नियंत्रण केन्द्र द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग कर वीसी के माध्यम से देखा जा सकता है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से लोगो को या तो पका हुआ खाना, या सूखा राशन या दवा की दिक्कतों का समाधान किया जा रहा। इस हेल्पलाइन सेंटर पर लोग अपनी दिक्कतें बताते है जो सम्बंधित जिले को सूचित किया जाता है और जिले के अधिकारी लोगो तक वो सुविधाएं मुहैया कराते हैं। इसमे सरकार ने गूगल की मदद से लोगो को कम्युनिटी सेंटर औऱ शेल्टर होम की लोकेशन भी मुहैया कराने का काम गियोटैगिंग के माध्यम से किया है , जिससे लोग आसानी से अपने जिले के कम्युनिटी सेंटर या शेल्टर होम तक पहुंच सके।

Share This