Posted By : Admin

इस दिन पड़ेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण,क्या होगा समय

ज्योतिष डेस्क – इस साल 2020 में कुल 06 ग्रहण लगने थे जिसमें से 04 चंद्र ग्रहण और 02 सूर्य ग्रहण,2020 का आखरी चद्र ग्रहण पड़ने वाला है ये चंद्र ग्रहण 30 नवंबर 2020 को पड़ेगा,इस साल 2020 में कुल 06 ग्रहण लगने थे जिसमें से 04 चंद्र ग्रहण और 02 सूर्य ग्रहण लगने थे. इस साल लगने वाले कुल 4 चंद्र ग्रहण में से यह चौथा या आखिरी चंद्र ग्रहण अगले महीने 30 नवंबर 2020 को लगने जा रहा है. साल 2020 का यह आखिरी चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और रोहिणी नक्षत्र में लगेगा.

30 नवंबर 2020 को लगने वाले चंद्र ग्रहण का समय: 30 नवंबर 2020 को लगने वाला यह चंद्र ग्रहण दोपहर 01 बजकर 02 मिनट से शुरू होगा और शाम 05 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. इस तरह 30 नवंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 04 घंटे 21 मिनट की होगी. यह चंद्र ग्रहण एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा जो कि भारत, अमेरिका, प्रशांत महासागर, एशिया और आस्ट्रेलिया में दिखाई देगा.

चंद्र ग्रहण के बाद करें स्नान और दान-पुण्य: चंद्र ग्रहण के बाद ग्रहण के बुरे प्रभावों से बचने के लिए भजन-कीर्तन के अलावा नदियों या सरोवरों में स्नान करना चाहिए. स्नान करने के बाद यथा शक्ति दान-पुण्य भी करना चाहिए.

ज्योतिषचार्यों के मुताबिक चन्द्रमा को मन का कारक माना जाता है. ज्योतिषियों के मुताबिक चन्द्रमा के प्रभाव के कारण ही जातक का मन विचलित और स्थिर होता है. ज्योतिषियों के ही मुताबिक जिन जातक की कुंडली में चन्द्रमा मजबूत होता है उनको इसका अच्छा फल मिलता है वहीँ जिन जातक की कुंडली में चन्द्रमा कमजोर होता है उन जातकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Share This