बिहार – प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब महागठबंधन के बाद एनडीए में भी सीटों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि उनकी पार्टी जेडीयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसमें से सात सीटें जीतनराम मांझी की पार्टी हम को दी जाएंगी. वहीं बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिसमें से पांच सीटें मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को देगी.
गठबंधन का एलान करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के पांच साल के कामकाज का ब्यौरा भी दिया. उन्होंने कहा कि हमने न्याय के साथ विकास किया. हर इलाके में सड़क, बिजली सबमें सुधार हुआ है.
नीतीश कुमार ने कहा, सीटों की सूची भी जल्द जारी कर दी जायेगी. हम लोग बिहार के विकास के लिये काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. बहुत सारे लोगों के द्वारा बेवजह बहुत बातें की जाती हैं, मैं उन्हें महत्व नहीं देता हूं. हमसे पहले भी 15 साल दूसरे लोगों को मौका मिला, कहां कोई विकास का काम हुआ, क्या हालत थी बिहार की. हमने हमेशा कहा न्याय के साथ विकास.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा,भाजपा के सबसे पुराने सहयोगी नीतीश कुमार के साथ पूरे बिहार का विकास हुआ है. 15 साल में एनडीए सरकार ने बदहाल बिहार को खुशहाल बिहार बनाया है. जदयू से हमारा अटूट बन्धन है, लोजपा नेता राम विलास पासवान का सम्मान करते हैं, मगर बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं. एनडीए में वहीं रहेंगे जो नीतीश कुमार के साथ हैं.