Posted By : Admin

पीएम की सुरक्षा जैसी होगी सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा, इस वजह से हो रहा बदलाव

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पिछले दिनों लगातार धमकियां मिलती रही है, इसको लेकर सुरक्षा-व्यवस्था जुडी एजेंसियां भी कई बार आतंकी हमले का अलर्ट भी जारी कर चुकी है. उत्तर प्रदेश का गृह विभाग मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है. सीएम योगी की सुरक्षा को और चाक-चौबंद करने का फैसला किया गया है इसके लिए यूपी कैबिनेट ने शुक्रवार को बाई सर्कुलेशन पास किया है.

जानकारी के मुताबिक अब CM के काफिले में चलने वाले अतिरिक्त वाहन की पोजीशन बदली जाएगी. दरअसल, अतिरिक्त वाहन इमरजेंसी के लिए रिजर्व रहता है और ये फ्लीट वाहनों के बीच ही चलता है. मौजूदा समय में पीएम मोदी की सुरक्षा में चलने वाले वाहनों में ही अतिरिक्त वाहन की पोजीशन बदली जाती है. इस खास बदलाव को सीएम योगी की सुरक्षा की ग्रीन बुक में दर्ज किया जाएगा. कहा जा रहा है कि सुरक्षा मुख्यालय के अधिकारियों ने पीएम मोदी की सुरक्षा की ब्लू बुक के अध्ययन किया था जिसके बाद उन्होंने इस बदलाव की सिफारिश की थी. खबर के मुताबिक, इससे पहले साल 2017 में योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए ग्रीन बुक का रिव्यू किया गया था.

Share This