अलीगढ़ – थाना टप्पल इलाके से गुजर रहे यमुना एक्सप्रेस वे पर सुबह तड़के कानपुर से दिल्ली जा रही कल्पना ट्रेवल्स की एक लग्जरी बस का टायर फटने पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और आगे जाकर पलट गई। 45 सवारियों से भरी बस में 3 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मी और आईजी रेंज अलीगढ़ पुलिस के अन्य आला अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। जहां घायलों को टप्पल की सीएचसी और एक्सप्रेस वे पर स्थित एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया। तो वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दरअसल थाना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 57 के समीप कानपुर से दिल्ली जा रही बस टायर फटने के कारण बेकाबू हो गई और अनियंत्रित बस डिवाइडर की रेलिंग से जा टकराई। बस के पलटने पर बस में चीख-पुकार शुरू हो गई। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़ लिए। वहीं अलीगढ़ मंडल के आईजी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इधर बस में सवार यात्रियों ने भी अपनी आपबीती बताई। इस दर्दनाक हादसे का प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है और हादसे में घायलों को समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।