ज्योतिष डेस्क – आज के दौड़ भाग भरी जिंदगी में हर इंसान अपने परिवार के लिए सुख सुविधाएं चाहता है और उनका जीवन अच्छा बनाना चाहता है,लेकिन क्या कारन होते है जिससे हमारे हाथ खाली ही रहते हैं कई बार घर में धन के टिकने का न कारण वास्तु दोष भी होता है,हम बता रहे है कुछ उपाय जो आपके धन को रोकने में आपकी मदद कर सकता है.
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, आप जहां पैसे रखते हैं उस अलमारी या तिजोरी का मुख उत्तर दिशा में होना चाहिए। कहा जाता है कि इससे धन में वृद्धि के साथ खर्चा भी कम होता है।
2. अक्सर लोग घर में लगे नल के पानी को खुला (टपकते ) हुए छोड़ देते है माना जाता है की नल से पानी गिरते रहना अशुभ होता है। इसके धन पानी की तरह बहता है और बेवजह के खर्च भी बढ़ता है।
3 . वास्तु के अनुसार, घर के पानी का निकास दक्षिण और पश्चिम दिशा से ही होना चाहिए। सही दिशा से जल निकासी का रास्ता होने से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं।
4. कहा जाता है कि घर में टूटे शीशे रखना अशुभ होता है। ऐसा करने से घर में नेगेटिव एनर्जी का वास होता है और आर्थिक नुकसान भी होता है।
5 कहते हैं कि घर में कलश रखना बेहद शुभ होता है। इससे घर में खुशियां आती हैं और आर्थिक लाभ भी होता है।
इस लेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।