Posted By : Admin

UP उपचुनाव – CM योगी आदित्‍यनाथ आज शुरू करेंगे प्रचार,करेंगे 3 जनसभाएं

लखनऊ – उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव बीजेपी के दिग्गज नेता मैदान में उतर कर पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं. गुरुवार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार की शुरुवात करेंगे, मुख्यमंत्री 22 अक्‍टूबर को बुलंदशहर, अमरोहा के नौगांव सादात और टूंडला में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

माना जा रहा है की इन 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव का परिणाम 2022 के लिए एक बड़ा संदेश होगा. हालांकि, इससे सरकार के कामकाज का लिटमस टेस्ट जरूर हो जाएगा. यही वजह है कि बीजेपी कोई कोर कसार नहीं छोड़ना चाहती है. मुख्यमंत्री के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित तमाम दिग्गज नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार चुनाव में भी प्रचार कर रहे हैं. लिहाजा वे उपचुनाव में हर सीट पर एक-एक जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसकी शुरुआत गुरुवार से पश्चिम यूपी की तीन सीटों से हो रही है.

Share This