Posted By : Admin

भाजपा के फ्री कोरोना वैक्सीन पर अरविन्द केजरीवाल का हमला,कहा कोविड वैक्सीन हर भारतीय का अधिकार

नई दिल्ली – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि कोरोना वैक्सीन के तैयार होने पर इसका टिका सभी भारतीय को फ्री लगना चाहिये.बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने कोविड-19 का वैक्सीन फ्री देने की बात कही है और इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

एक नए फ्लाईओवर का उद्घाटन करते हुए केजरीवाल ने कहा “पूरे देश को फ्री वैक्सीन मिलना चाहिए, यह पूरे देश का अधिकार है.यह दूसरी बार है जब केजरीवाल फ्री वैक्सीन पर बोले हैं. इससे पहले केजरीवाल की पार्टी ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए पूछा था कि जो भारतीय उन्हें वोट नहीं देते हैं क्या उन्हें भी फ्री वैक्सीन मिलेगा या नहीं.

बिहार चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी विजन डॉक्यूमेंट में कहा गया था की बिहार के हर व्यक्ति को फ्री कोविड-19 वैक्सीन दी जाएगी,बिहार के इस चुनावी वादे के बाद बीजेपी पर विपक्षी नेताओं ने निशाना साधते हुये कहा था कि देश में कोरोना से एक लाख से अधिक लोगों को मौत हो चुकी है. इसके बावजूद बीजेपी इसे अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी ने विपक्ष के आरोपों को खारिज कर दिया था. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, दक्षिणी अभिनेता-राजनेता कमल हासन और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी के इस वादे की आलोचना की थी. इसके बाद तमिलनाडु और मध्य प्रदेश सरकार ने भी फ्री वैक्सीन का वादा किया था.

Share This