लखनऊ – यूपी में राज्यसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों को तगड़ा झटका तब लगा जब निर्दलीय के तौर पर प्रकाश बजाज ने नामांकन दाखिल कर दिया, निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन पत्र दाखिल करते ही 10 सीटों के लिए अब कुल 11 प्रत्याशी हो गए हैं. अब अगर किसी भी एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया तो राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान तय है.
प्रकाश बजाज ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. चर्चा है कि प्रकाश बजाज को समाजवादी पार्टी ने मैदान में उतारा है, हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. कुछ लोग प्रकाश बजाज के बीजेपी का डमी कैंडीडेट होना भी बता रहे हैं.
निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की घोषणा 13 अक्टूबर को की थी. इन सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना 20 अक्टूबर को जारी हो गई. आज 27 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. 9 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी और परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
मन जा रहा है की 11वें प्रत्याशी के सामने आने के बाद बीजेपी और सपा को तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन बसपा के लिए मुश्किलें जरूर खड़ी होंगी. 8 सीटों पर विधायकों की संख्या के आधार पर बीजेपी की जीत तय है, वहीं एक सीट पर सपा भी आसानी से जीत जाएगी. लड़ाई 10वीं सीट के लिए है, जिसके लिए बसपा मैदान में है. पहले ये माना जा रहा था कि संख्या के आधार पर बीजेपी नवां प्रत्याशी उतार सकती है लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. वहीं इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी के मैदान में उतरने से बसपा को अब मतदान की स्थिति में दूसरी पार्टियों से विधायकों की संख्या जुटानी होगी.
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जो प्रत्याशी मैदान में है वो है हरदीप सिंह पुरी,अरूण सिंह,हरिद्वार दुबे,बृजलाल,नीरज शेखर,श्रीमती गीता शाक्य,बी.एल. वर्मा,श्रीमती सीमा द्विवेदी समाजवादी पार्टी की तरफ से राम गोपाल यादव और बहुजन समाज पार्टी ने रामजी गौतम को मैदान में उतारा है निर्दलीय प्रकाश बजाज