श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की. ऑपरेशन के दौरान सेना के तीन और बीएसएफ के एक जवान शहीद हो गए. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. बीएसएफ के मुताबिक, कॉन्सटेबल सुदीप सरकार माछिल सेक्टर में ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए. सेना भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में शामिल है. ज्वाइंट ऑपरेशन जारी है.
सूत्रों के मुताबिक, सेना के एक कैप्टन और दो जवान की जान माछिल सेक्टर में जारी ऑपरेशन में चली गई. तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. ऑपरेशन जारी है.