Posted By : Admin

नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया,पूंजीपतियों का किया फायदा – राहुल गाँधी

नई दिल्ली – मोदी सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी के आज 4 वर्ष पुरे हो रहे है,इसको लेकर राजनितिक दलों की टिप्पड़िया आ रही है,कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा की चार साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कदम का मकसद अपने कुछ “उद्योगपति मित्रों” की मदद करना था और इसने भारतीय अर्थव्यवस्था को “बर्बाद” कर दिया.

उन्होंने कहा की 2016 में की गई नोटबंदी लोगों के हित में नहीं थी और इसने अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर डाला है. इस आरोप का सरकार ने बार-बार खंडन किया है. नोटबंदी के विरोध में पार्टी के ऑनलाइन अभियान ‘स्पीक अप एगेंस्ट डिमो डिजास्टर’ के तहत जारी एक वीडियो में गांधी ने कहा कि सवाल यह है कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था कैसे भारत की अर्थव्यवस्था से ‘आगे बढ़’ गई, क्योंकि एक समय था जब भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे उच्च प्रदर्शन वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक थी.

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह काले धन के खिलाफ लड़ाई है, लेकिन ऐसा नहीं है. गांधी ने आरोप लगाया, “यह एक झूठ था. यह आप पर हमला था. मोदी आपका पैसा लेना चाहते थे और उसे अपने 2-3 उद्योगपति मित्रों को देना चाहते थे. आप लाइनों में खड़े हुए, उस लाइन में उनके उद्योगपति मित्र नहीं थे. आपने अपना पैसा बैंकों में रखा और प्रधानमंत्री मोदी ने उस पैसे को अपने दोस्तों को दिया और उन्हें 3,50,000 करोड़ रुपये की कर्ज माफी दी.”

किसानों को तीन नए कृषि कानूनों के जरिए निशाना बनाया जा रहा है जो किसानों को “खत्म” कर देंगे.गांधी ने कहा कि मोदी ने भारत का गौरव–उसकी अर्थव्यवस्था को “बर्बाद” कर दिया. उन्होंने कहा,हमें मिलकर पुनः भारत बनाना है.कांग्रेस नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ को “विश्वासघात दिवस” के तौर पर मना रही है.

Share This