लखनऊ – उत्तर प्रदेश के सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे मंगलवार को आएंगे,सात सीटों पर 88 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला आज होना है. उप चुनाव की मतगणना के हाल में 7 टेबल लगाए जाने की अनुमति दी गई है. बुलंदशहर और मल्हनी में 3-3 हालों में मतगणना होगी. 5 विधानसभा सीटों में 2-2 हालों में मतगणना होगी. मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने 7 प्रेक्षकों की तैनाती की है. नौगंवा सादात, बुलंदशहर, टुंडला, बांगरमऊ, घटमपुर, देवरिया और मल्हनी विधानसभा के प्रत्याशियों का फैसला आज होना है. एक्सिस माई इंडिया द्वारा यूपी की सात सीटों पर कराए गए एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 5-6 सीटें और सपा को एक से दो सीटें मिल सकती हैं. वहीं बसपा और कांग्रेस के हाथ कुछ भी लगता नहीं दिख रहा है. गौरतलब है कि 3 नवम्बर को डाले गए वोट में तकरीबन 54 फ़ीसदी मतदान हुआ था.
आज होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज नतीजे जिसके भी पक्ष में आएंगे उसका दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा. उपचुनाव के नतीजे 2022 विधानसभा चुनाव के लिए भी सन्देश होगा.