Posted By : Admin

यूपी उपचुनाव – मतदाता ने जताया योगी पर भरोसा,CM बोले मोदी है तो मुमकिन है

लखनऊ – उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर हुये विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है इन सात सीटों में से भाजपा ने 6 सीटों पर बढ़त बनायीं,इस जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता का आभार जताया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की मोदी है तो मुमकिन है, प्रदेश की जनता ने इसे एक बार फिर चरितार्थ कर दिखाया. मुख्यमंत्री ने 2017 का परिणाम दोहराया गया है. उन्होंने कहा कि ये विकास की जीत है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कोविड के बीच जनता ने जिस तरह चुनाव में भाग लिया उसका परिणाम सामने है. उन्होंने प्रदेश संगठन का आभार जताया. गौरतलब है कि सात विधानसभा उपचुनाव सीटों पर भाजपा ने 6 पर निर्णायक बढ़त बनाई है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने जौनपुर की मल्हनी सीट पर जीत दर्ज की है. फिलहाल जल्द ही अंतिम नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.

Share This