वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आने का प्रस्तावित कार्यक्रम 30 नवंबर को होना है, प्रधानमंत्री के 30 नवंबर देव दीपावली के दिन प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर सभी तैयारियां तेज हो गयी है, अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे में के दौरान प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जनसभा स्थल से ही योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे,देव दीपावली के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने बताया कि कोविड के कारण प्रधानमंत्री का पिछले 8 महीने से अपने संसदीय क्षेत्र में आगमन नहीं हुआ है, प्रधानमंत्री फरवरी में वाराणसी दौरे पर आए थे, लेकिन इसके बीच में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री लगातार सभी लोगों से संपर्क करते रहे हैं, सब का हाल-चाल लेने के साथ यहां योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया है, और अभी 30 नवंबर देव दीपावली के दिन प्रधानमंत्री के अपने संसदीय क्षेत्र में आने की तैयारियों को लेकर हम सभी में बेहद उत्साह और आनंद है,अभी तक के शुरुआती तय कार्यक्रमों के अनुसार वाराणसी से प्रयागराज तक के लिए बनाए गए एन एच टू सिक्स लेन 130 किलोमीटर लंबी महत्वपूर्ण योजना का प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण होगा
देव दीपावली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा पड़ाव पर पहुंचेंगे वहां से क्रूज़ के माध्यम से माँ गंगा तट पर आयोजित होने वाले देव दीपावली कार्यक्रम में नौका विहार करते हुए सम्मिलित होंगे, उसके बाद रविदास घाट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से सारनाथ जाएंगे, वहां पर लाइन लाइट एंड साउंड शो का अवलोकन करेंगे