मुंबई – लखनऊ म्युनिसिपल कारपोरेशन के बॉन्ड की बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग हो गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ नगर निगम का बांड लांच किया उनके साथ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह व आशुतोष टंडन, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे
इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक पल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ के बाद गाजियाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन के बॉन्ड को सरकार लेकर आएगी. उसके बाद कानपुर और वाराणसी नगर निगम के बॉन्ड को भी लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में 1997 में नगर निकायों को म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी, लेकिन उत्तर भारत में लखनऊ नगर निगम पहला नगर निगम है, जिसके लिए म्युनिसिपल बॉन्ड जारी हुए हैं
लखनऊ नगर निगम उत्तर भारत का पहला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन है जिसने इस तरह का बॉन्ड जारी किया है. 13 नवंबर को जारी हुए इस बॉन्ड से लखनऊ नगर निगम ने अब तक 200 करोड़ रुपए जुटाए हैं. इस म्युनिसिपल बॉन्ड के जरिए राजधानी लखनऊ के कायाकल्प की तैयारी है.
जारी हुए इस बांड पर निवेशकों को 8.5 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलेगा और इसकी परिपक्वता अवधि 10 साल है. उम्मीद है कि इस बॉन्ड की सफल लॉन्चिंग से लखनऊ नगर निगम की तस्वीर बदलेगी और उसे देश-विदेश से निवेश जुटाने में मदद भी मिलेगी. इसके साथ ही सरकार अन्य जिलों के नगर निगम के बॉन्ड भी जल्द जारी होंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि स्टॉक एक्सचेंज में म्युनिसिपल बॉण्ड के सूचीबद्ध हो जाने से जनता को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी.