लखनऊ – PFI की विदेशों से फंडिंग के मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने यूपी सहित 8 राज्यों में पीएफआई के 26 ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की. उत्तर प्रदेश में लखनऊ और बाराबंकी में छापे मारे गए. इसमें पीएफआई के यूपी प्रेसिडेंट नसीम अहमद के लखनऊ के इंदिरानगर स्थित पर टीम पहुंची. छापेमारी के दौरान नसीम अहमद घर पर नहीं मिला. सूत्रों के अनुसार ईडी ने नसीम के घर से संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं. नसीम पर दिल्ली के शाहीनबाग में सीएए व एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में गड़बड़ी की साज़िश का आरोप है.
इसके अलावा ईडी की टीम ने बाराबंकी में पीएफआई सदस्य मुदस्सिर के घर छापा मारा. मुदस्सिर पर पैसे लेकर सीएए प्रदर्शन में गड़बड़ी का आरोप है. जानकारी के अनुसार मुदस्सिर पर पीएफआई से 80 हज़ार रुपये लेने का आरोप है. जानकारी के अनुसार यूपी के अलावा केरल में 6, तमिलनाडु में 5, कर्नाटक में 3, दिल्ली में 2, बिहार में 2, महाराष्ट्र में 1, राजस्थान में 1 ठिकानों पर रेड की गई.