Posted By : Admin

एमएलसी चुनाव में भाजपा ने लहराया जीत का परचम

लखनऊ – यूपी में हुए एमएलसी चुनाव 2020 में भाजपा की जीत का परचम लहरा रहा है। लखनऊ, बरेली और मेरठ शिक्षक खंड सीट पर भाजपा के उम्‍मीदवार चुनाव जीत गए हैं। मेरठ सीट पर 45 साल से काबिज शर्मा गुट के नेता ओमप्रकाश शर्मा के किले में सेंध लगा दी है,वही वाराणसी में समाजवादी पार्टी के लाल बिहारी यादव तो गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक एमएलसी सीट पर शर्मा गुट के ध्रुव कुमार त्रिपाठी की जीत हुई है।

शर्मा गुट को इस चुनाव में सबसे बड़ा धक्‍का मेरठ में लगा है। वहां भाजपा प्रत्‍याशी श्रीचंद शर्मा निर्णायक बढ़त बना चुके हैं। उन्होंने 48 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। उन्होंने आठ बार से एमएलसी रहे ओमप्रकाश शर्मा को प्रथम वरीयता के मतों में 4184 से हरा दिया है। हालांकि अभी द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती बाकी है। वहीं स्नातक सीट पर भी भाजपा के दिनेश कुमार गोयल आगे चल रहे हैं। स्नातक सीट पर मतों की गिनती का काम करीब दो दिन में पूर्ण हो पाएगा।

विधान परिषद की बरेली-मुरादाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ व मेरठ शिक्षक खंड सीट पर भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए हैं। विधान परिषद की लखनऊ खंड शिक्षक नि‍र्वाचन क्षेत्र से 11 वीं गणना के बाद भाजपा प्रत्याशी उमेश विजयी हुए। बरेली-मुरादाबाद खण्ड निर्वाचन क्षेत्र सीट पर भाजपा प्रत्याशी हरि सिंह ढिल्लों चुनाव जीत गये हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी संजय मिश्र को 4864 मतों के अंतर से हराया। श्री ढिल्लों को प्रथम वरीयता के 12827 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी संजय मिश्र को 4864 मत प्राप्त हुए। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने रात पौने दस बजे इस परिणाम की पुष्टि की।

Share This