नई दिल्ली – भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की एक सप्ताह की विदेश यात्रा की शुरुआत मंगलवार को हो गई. जनरल नरवणे अगले सात दिनों तक यूएई और सऊदी अरब की यात्रा पर रहेंगे.
सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है की यह ऐतिहासिक यात्रा है क्योंकि पहली बार कोई भारतीय जनरल यूएई और सऊदी अरब की यात्रा पर जा रहे हैं. यात्रा के दौरान नरवणे दोनों देशों में अपने समकक्षों के साथ मुलाकात करेंगे. यात्रा का अंत 14 दिसंबर को होगा.
जनरल नरवणे 9 और 10 दिसंबर को यूएई के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मिलेंगे. इसके बाद 13-14 दिसंबर को वो सऊदी अरब जाएंगे. सऊदी में कई बैठक कर जनरल नरवणे दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग को और मजबूती प्रदान करने पर बातचीत करेंगे.