Posted By : Admin

किसानों से सरकार खुले मन से बातचीत को तैयार – कृषि मंत्री

नई दिल्ली – पिछले 28 दिनों से चल रहे किसानो के आंदोलन को खत्म करने के लिए केंद्र लगातार प्रयास कर रहा है, इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज कहा कि आंदोलनकारी किसानों से सरकार खुले मन से बातचीत को तैयार है.

कृषि मंत्री ने कहा कि हर आंदोलन का हल बातचीत से ही निकलेगा. मैं पूरी तरह आशावान हूं कि आंदोलनरत किसान बातचीत करेंगे. मेरी प्रार्थना है किसानों से कि वो किसान क़ानून की भावना को समझें.

उन्होंने कहाँ की PM प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जारी करेंगे. श्री अटल जी के जन्मदिन को भारत सरकार सुशासन दिवस के रूप में मनाती है. 10 करोड़ 59 लाख किसानों को 96000 करोड़ ट्रांसफर किया जा चुका है. 18000 करोड़ रुपया 9 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा.

Share This