लखनऊ – कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव ने जहां वैक्सीन लगवाने से इनकार किया है. वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल ने कहा कि इस वैक्सीन का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों की मेधा और उद्यमिता को नमन है.
इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने कोरोना वैक्सीन के भारत में आगमन को सराहा है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्वदेशी वैक्सीन की सफलता पर वैज्ञानिकों को बधाई भी दी है. इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि ये वैक्सीन बीजेपी की है और इसे मैं नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है.
अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है. ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना. उन्होंने कहा, “मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा. मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं. जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी.